Description
Gandhi Ki Drishti – Agla Kadam – Dada Dharmadhikari
गांधी की दृष्टि : आगला कदम – दादा धर्माधिकारी
गांधी मानवीय सांस्कृतिक क्रान्ति का सर्जनहार था। उसने मानव के व्यक्तिगत जीवन और सामूहिक जीवन के संयुक्त परिवर्तन की अभिनव प्रक्रिया खोज निकली। वह थी एकादश व्रतों का नम्रता और निष्ठा से पालन और अनुशीलन। गांधी के विस्मयकारक, स्फूर्तिदायक और प्रभावशाली नेतृत्व के कारण ही वे अपने पुरुषार्थ से महात्मा और अनासक्त कर्मयोग से महा-मानव बने। इस सबकी बुनियाद में उनकी मानवनिष्ठ और वस्तुनिष्ठ दृष्टि थी। पाठक और चिन्तक इससे अपना ज्ञानवर्धन करेंगे और शोधक अपना जीवन-शोधन कर लाभ उठायेंगे।
पृष्ठ : 113
आकार : डिमाई